नई दिल्ली. ऊं की ध्वनि के साथ दत्तात्रेय होसबले (Dattatreya Hosabale ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए सरकार्यवाह बन गए हैं. वे भैयाजी जोशी की जगह लेंगे. जोशी इस पद पर पिछले करीब 12 साल से थे. होसबले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह बनाया गया. बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बड़े बदलाव को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी. सरकार्यवाह का चुनाव निर्विरोध हुआ .
दत्तात्रेय होसबले कर्नाटक के शिमोगा के रहने वाले हैं. वे 1973 में आरएसएस के संपर्क में आये. बेंगलोर यूनिवर्सिटी से उन्होंने इंग्लिश में एम् ए किया. दत्तात्रेय होसबले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP ) कर्नाटक के प्रदेश संगठन मंत्री रहे. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री और सह संगठन मंत्री रहे. करीब 2 दशकों तक विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे. इसके बाद करीब 2002-03 में संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाये गए. 2009 से सह सर कार्यवाह थे.