तीन स्कॉय वॉक को लेकर शिवसेना-भाजपा के बीच विवाद जारी
आनंद पांडेय
ठाणे ,19 मार्च:ठाणे में प्रस्तावित तीन स्कॉय वॉक को लेकर शिवसेना-भाजपा के बीच शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। यह आपसी संघर्ष शुक्रवार की महासभा में भी दोनों पार्टियों के बीच दिखाई दिया। इस दौरान राकांपा भी शिवसेना का सहयोग करती दिखाई दी। ऐसे में भाजपा गटनेता मनोहर डूंबरे अलग-थलग पड़ते नजर आए। ठाणे के घोडबंदर रोड पर अन्नछत्र के लिए अर्पण फाउंडेशन को वर्ष 2017 दिए गए 600 चौरस मीटर की जगह पर अन्नछत्र निवारा केंद्र को रद्द करने की मांग शिवसेना के नगरसेवकों ने की। जिसे पीठासीन अधिकारी व महापौर नरेश म्हस्के ने मान्य करते हुए हरी झंडी दे दी। बता दें कि शहर के तीन उड़ान पुलों के निर्माण को लेकर भाजपा गटनेता मनोहर डूंबरे ने सत्ताधारी शिवसेना पर सरकारी पैसों का गलत तरीके से अपवव्य का आरोप लगाया था। इसके बाद शिवसेना नगरसेवकों ने पिछले सप्ताह डूंबरे का घेराव किया था। ठाणे के घोडबंदर रोड परिसर के पातलीपाड़ा में मनपा की तरफ से 28 लाख रुपए ख़र्च कर टेंपररी बेसिस पर अन्न छत्र निवारा केंद्र बनाकर अर्पण फाउंडेशन को चलाने के लिए 14 सितंबर, 2017 को दिया गया था लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक इस अन्न छत्र निवारा केंद्र में लोगों को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था न किये जाने का आरोप शिवसेना नगरसेवक सिद्धार्थ ओवलेकर और विकास रेपाले ने लगाया। साथ ही अर्पण फाउंडेशन से उक्त प्लॉट वापस लेने की मांग की। वहीं राकां नगरसेवक नजीब मुल्ला ने उपर्युक्त जगह पर अवैध गाले बनाये जाने का आरोप लगाया और कहा कि अन्न छत्र निवारा केंद्र का उपयोग पिछले चार सालों से नहीं हो रहा हैं। साथ ही उन्होंने उक्त जगह को फिर से मनपा को अपने कब्जे में लेने की मांग की।
चार्जिंग स्टेशन बनाने की मांगइस मुद्दे को लेकर सभागृह नेता अशोक वैती ने कहा कि यदि उक्त जगह का उपयोग नहीं हो रहा तो उक्त जगह को मनपा अपने कब्जे में ले और इलेक्ट्रिक कार के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि अन्न छत्र निवारा केंद्र के पास अवैध निर्माण कार्य हो रहा है और इसमें किसी भी प्रकार से अर्पण फाउंडेशन के सहभाग होगा तो एमआरटीपी के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग की। जिसका मनपा विरोधी पक्षनेता अशरफ सानू पठाण में अनुमोदन दिया। भाजपा की तरफ से तीन नगरसेवकों ने संभाला मोर्चाइस प्रकरण में भाजपा के अन्य नगरसेवक शान्त नजर आए लेकिन भाजपा कर तीन नगरसेवक क्रमशः नगरसेवक नारायण पवार, मिलिंद पाटणकर और मृनाल पेंडसे ने मोर्चा संभाला। तीनों नगरसेवकों ने भाजपा गुटनेता मनोहर डूंबरे का सहयोग करते दिखे। वहीं भाजपा गटनेता मनोहर डूंबरे का आवाज म्यूट किये जाने को लेकर नाराजगी जाहीर की। लेकिन शिवसेना नगरसेवक हावी नजर आए।