Home ठाणे सिध्देश्वर जलकुंभ की मरम्मत के कारण ठाणे के उथलसर में कम दबाव से जलापूर्ति

सिध्देश्वर जलकुंभ की मरम्मत के कारण ठाणे के उथलसर में कम दबाव से जलापूर्ति

by zadmin

ठाणे :19 मार्च: ठाणे महानगर पालिका की सीमा में स्थित उथलसर प्रभाग समिति क्षेत्र के अंतर्गत सिध्देश्वर जलकुंभ का जलकुंभ क्र. 2 के टंकी के अंदर और छतों के सुरक्षा दीवार काम शुरू करने का निर्णय मनपा जलापूर्ति विभाग ने लिया हैं।  इस जलकुंभ के मरम्मतीकरण का काम करीब 15 दिनों में पूरा होने वाला हैं। इसलिए 20 मार्च से 05 अप्रैल तक  की कालावधि के दौरान किया जाने वाला हैं। ऐसे में इस कालावधि के दरम्यान उथळसर प्रभाग समिति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खोपट, गोकुलदासवाडी, हंसनगर, परेरानगर, रमाबाई आंबेडकरनगर, लॉरी स्टॅन्ड, चरई के  धोबी आली, आंबेडकर रोड, चंदनवाडी, पाचपाखाडी, नितिन कंपनी, सर्विस रोड, पाटीलवाडी, भोला भैया चाल, नुरीबाबा दर्गा रोड, अल्मेडा सिग्नल, कोलबाड, विकास कॉम्प्लेक्स व गोकुल नगर इन जगहों पर होने वाली पानी की आपूर्ति कम दबाव में होने वाली हैं। उक्त जानकारी मनपा जलापूर्ति विभाग ने दी। साथ ही जलापूर्ति विभाग ने इस 15 दिनों की कालावधि के दौरान रहिवासियों से पानी का योग्य प्रकार से नियोजन और संभालकर उपयोग करने का आवाहन करते हुए सहयोग की अपील की हैं।

You may also like

Leave a Comment