ठाणे ,19 मार्च:ठाणे मनपा में सत्तासीन शिवसेना और विरोधी पक्ष भाजपा में शुरू टकराव रुक नहीं रहा है। भाजपा द्वारा शिवसेना नगरसेवक और पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब भाजपा के 17 नगरसेवकों के ख़िलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।मनपा के सुरक्षा अधिकारी सूर्यकांत पोल की शिकायत पर नगरसेवक संदीप लेले, सुनील जोशी, कृष्णा पाटिल, मनोहर डुंबरे, अर्चना मणेरा, मिलिंद पाटणकर, संजय वाघुले, मुकेश मोकाशी, भरत चव्हाण, प्रतिभा मढवी, मृणाल पेंडसे, आशा सिंह, नारायण पवार, नंदा पाटिल, स्नेहा आम्बरे, दीपा गावंड, अशोक राऊल के ख़िलाफ नौपाडा पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 37 (3),135,188, महामारी एक्ट 1897, 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज मामले में नगरसेवकों द्वारा 20 अक्टूबर को नरेंद्र बल्लाल सभागृह के बाहर तथा 21 नवंबर को सभागृह के भीतर घुसकर ऑनलाइन के बदले ऑफलाइन (सदस्यों की मौजूदगी में प्रत्यक्ष) महासभा लेने की मांग को लेकर घोषणाबाजी करने, कोरोना नियमों का उल्लंघन करने,मास्क न लगाने,पुलिस के मनाई आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। पता हो कि भाजपा गुट नेता मनोहर डुंबरे द्वारा शहर में प्रस्तावित निर्माणाधीन तीन एफओबी का विरोध किये जाने के बाद शिवसेना के नाराज महिला ,पुरुष नगरसेवक और पदाधिकारी 12 तारीख को डुंबरे के कार्यालय में घुस गए थे और उनका घेराव किया था। नगरसेवकों ने डुंबरे से आठ दिनों के भीतर अपना विरोध वापस लेने की मांग की थी और न लेने पर शिवसेना स्टाइल में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
डुंबरे का घेराव करने वाले कई नगरसेविका, नगरसेवकों, पदाधिकारियों ने अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था और शारीरिक दूरी की पूरी तरह से अनदेखी की थी।जिसके बाद भाजपा की शिकायत पर नौपाड़ा पुलिस ने पांच से अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने, मास्क का उपयोग न करने और कोरोना नियमों की अनदेखी के आरोप में शिवसेना गुटनेता दिलीप बारटक्के, नगरसेविका राधिका फाटक, मिनल संखे, साधना जोशी, विकास रेपाले, सिद्धार्थ ओवलेकर, राजू फाटक के साथ 30 से 40 शिवसेना पदाधिकारियों के खिलाफ आईपीसी, पुलिस एक्ट और महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद से भाजपा की तरफ से शिवसेना के लोगों को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा नगरसेवकों के दबाव को कमजोर करने के लिए शिवसेना ने अब उनको लपेटे में लिया है।