ठाणे: परमवीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने को लेकर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने राज्य की ठाकरे सरकार पर हमला बोला है। ठाणे शहर में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे डर गए हैं। सोमैया ने कहा की उन्हें सब पता चला गया है इसलिए एक दिन पहले उन्होंने परमवीर सिंह से साढ़े तीन घंटे बैठक की और उन्हें कुछ न बोलने की हिदायत दी।सोमैया ने कहा है कि अब देखना है कि क्या अंबानी के घर के बाहर गाड़ी में रखे विस्फोटक के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हैं ?सोमैया ने आरोप लगाया है कि मामले को दबाने के लिए ही एटीएस जांच को ही आगे किया गया था और मनसुख ने उस मामले में साथ नहीं दिया तो वाझे गैंग ने उसका खात्मा कर दिया और अब उसके परिवार का खत्मा भी किया जा सकता है इसलिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मनुख के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। सोमैया ने दावा किया है कि अगले दो चार दिन में आईपीएस अधिकारी से पूछताछ की जाएगी ,परमवीर सिंह को जबाब देना पड़ेगा। मंत्रालय में बैठे मंत्री के इशारे पर पिछले छ महीनों में वाझे गैंग ने बड़े पैमाने पर जो वसूली की है वह सब जल्द सामने आएगा।
मनसुख हिरेन परिवार को संरक्षण की मांग, सरकार से जुड़े हैं एंटीलिया विस्फोटक के तार -किरीट सोमैया
previous post