Home राष्ट्रआपदा ठाणे-24 घंटे में 1804 कोरोना के नए मरीज, 6 की मौत

ठाणे-24 घंटे में 1804 कोरोना के नए मरीज, 6 की मौत

by zadmin

ठाणे : ठाणे जिले में पिछले तीन हफ्तों से में जहाँ कोरोना के संक्रमण तेजी बढ़ता दिखाई दे रहा है. अब तक 700 से 1400 के बीच संक्रमित मरीज मिल रहे थे. लेकिन बुधवार को इसमें रिकर्ड तोड़ वृद्धि दिखाई दिया है. जोकि चिंता का विषय माना जा रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर 1804 नए संक्रमित मरीज पाए गए है. हलांकि मृत्यु दर में जरूर कमी देखि गई है और सिर्फ छह मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. इस तरह जिले में अब कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख 80 हजार 732 और मृतकों की संख्या 6 हजार 355 हो गई है.      ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से सबसे अधिक मरीज पाए जा रहे थे और दूसरे क्रमांक पर ठाणे मनपा था. यह आकड़ा बुधवार को भी दिखा और कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 593 नए मरीज  पाए गए है. जबकि एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल बाधितों की संख्या 68 हजार 172 और मृतकों की संख्या 593 के ऊपर पहुँच चुकी है. जबकि दूसरे क्रमांक पर ठाणे महानगर पालिका है. जहाँ पर बुधवार को 493 नए मरीजों के साथ दो लोगों की मौत दर्ज की गई है. यहाँ पर कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 66 हजार 711 और मृतकों की संख्या 1416 तक पहुँच चुकी है. नवी मुंबई में मिले 318 नए मरीज, दो की मौत    इसी प्रकार नवी मुंबई महानगर पालिका की सीमा में भी मरीजों में वृद्धि देखि गई है. यहाँ पर बुधवार 318 नए मरीज पाए गए है और दो मरीजों की इलाज के दौरान 24 घंटे के भीतर मौत दर्ज की गई है. इस तरह यहाँ पर कुल बाधित मरीजों की संख्या 58 हजार 211 और मृतकों की संख्या 1144 पर जा पहुंची है.  मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में 83 नए मरीज पाए गए है और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई. यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 171 और मृतकों की संख्या 807 हो चुकी है.  भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 22 नए मरीज पाए गए है और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल मरीजों की संख्या 6 हजार 999 और मृतकों की संख्या 356 तक पहुँच चुकी है. उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 71 नए मरीज के साथ कुल बाधितों की संख्या 12 हजार 313 और मृतकों की संख्या 373 तक पहुंच गई है. इसी प्रकार अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 46 नए मरीज पाए गए है और यहाँ पर कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 288 तक पहुंच गई है. अब तक इस बीमारी से 316 लोगों की मौत हो चुकी है. बदलापूर नगर पालिका क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 84 नए मरीज के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार 724 और मृतकों का आंकड़ा 128 हो गया है.ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 94 नए कोरोना केस     ठाणे ग्रामीण परिसर में बुधवार को 94 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल कोरोना बीमारी से संक्रमितों की संख्या 20 हजार 143 और मृतकों का आंकड़ा 599 हो गया है.

You may also like

Leave a Comment