Home विविधाकला ठाणे के पोखरण रोड-1 स्थित स्ट्रीट आर्ट गैलरी की दयनीय अवस्था को लेकर मनसे का आंदोलन

ठाणे के पोखरण रोड-1 स्थित स्ट्रीट आर्ट गैलरी की दयनीय अवस्था को लेकर मनसे का आंदोलन

by zadmin

ठाणे-ठाणे के पोखरण रोड-1 पर तीन साल पहले बनाए गए आर्ट गैलरी की दयनीय अवस्था को लेकर बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की तरफ से आंदोलन किया गया और आर्ट गैलरी का मरम्मत करने की मांग मनसे द्वारा की गई.
  ज्ञात हो कि तीन साल पहले ठाणे महानगर पालिका द्वारा करीब 17 लाख रूपए खर्च कर पोखरण रोड 1 पर स्थित सिंघानिया स्कुल के बाहर फुटपाथ पर स्ट्रीट आर्ट गैलरी का निर्माण कराया गया गया था. मनसे के प्रसाद भांदिगरे ने आर्ट गैलरी के बन जाने के बावजूद उद्घाटन न किये जाने को लेकर लगातार पत्र व्यवहार करते आ रहे थे जिसके बाद किसी तरह तीन साल पहले इसका उद्घाटन तो हुआ लेकिन बनने के बाद इसका देखभाल मनपा प्रशासन की तरफ से नहीं किया जा रहा था. जिसके कारण इस आर्ट गैलरी की हालत दयनीय हो गई है. इस ध्यान में रखते हुए मनसे के जिल्हाध्यक्ष अविनाश जाधव के आदेश पर व ठाणे शहर अध्यक्ष रविंद्र मोरे के मार्गदर्शन में बुधवार को मनविसे ठाणे शहर अध्यक्ष अरुण घोसालकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आर्ट गैलरी के बाहर आंदोलन किया. मनसे कार्यकर्ताओं ने किया आर्ट गैलरी की सफाई इस दौरान मनसे के कार्यकर्ताओं ने आर्ट गैलेरी की सफाई कर कुछ कलात्मक चित्र व व्यंगचित्र भी लगाया गया. मनसे के अरुण घोसालकर ने मांग की कि मनपा प्रशासन की तरफ से इस आर्ट गैलरी परिसर में CCTV कैमरे लगाए जाए और सुरक्षा रक्षक की नियुक्ति की जाए. साथ ही देश के महापुरुषों का तैल चित्र इस सिंघानिया स्कुल के पास स्थित आर्ट गैलरी में लगाया जाना चाहिए. जिससे यहाँ पर आने जाने वाले विद्यार्थियों के साथ ही आम ठाणे कर भी इसका लाभ ले सकें.

You may also like

Leave a Comment