मुंबई,18मार्च: मुंबई के एक रेस्टोरेंट में कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते 245 लोगों पर करीब 19 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा पालघर में स्थिति बिगड़ने के बाद स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और प्राइवेट स्कूल को भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. पालघर के एक हॉस्टल में 30 छात्र के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है.
बृहन्मुंबई नगर निगम ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट कम बार को सील कर दिया है. इस बार में मौजूद रहे 245 लोगों पर मास्क न पहनने के लिए 19 हज़ार 400 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.मनपा के मुताबिक जब टीम जांच के लिए पहुंची तो न तो लोगों ने मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा था. इस मामले में एक मामला भी दर्ज किया गया है. कई शिकायतें मिलने के बाद मनपा ने दक्षिण मुंबई के पब, बार और रेस्टोरेंट पर सख्ती करना शुरू कर दिया है.