मुंबई: मुंबई में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मनपा ने बड़ा फैसला लिया है. मनपा ने अपने नए आदेश में स्कूलों में 50 फीसदी शिक्षकों की उपस्थिति को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है. सभी शिक्षकों को बच्चों को घर से ऑनलाइन पढ़ाने के लिए कहा गया है. 17 मार्च से इस नए आदेश को लागू किया जाएगा और अगले आदेश तक यह जारी रहेगा.
महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामलों में कमी आई थी. लेकिन अब कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.