मुंबई::भारत वर्ष की प्रमुख संस्थाओं जैसे भारत जैन महामण्डल, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन और कई जैन समाज के व प्रवासी व्यापारीयों का एक शिष्ट प्रतिनिधि मंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राज के. पुरोहित जी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से राजभवन में मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल महोदय को महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह में दो प्रवासी व्यापारी जैन समाज बंधुओं के हत्या के बारे में निवेदन दिया और महाराष्ट्र में व्यापारी वर्ग के सुरक्षा के विषय में चिंता व्यक्त की। साथ ही साथ महामहिम राज्यपाल महोदय को महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।
राज्यपाल महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की वह महाराष्ट्र सरकार को उचित कार्रवाई करने आदेश देकर व्यापारी समाज के सुरक्षा का पूरा ध्यान देंगे। प्रतिनिधिमंडल में श्री राज के. पुरोहित, पूर्व कैबिनेट मंत्री – महाराष्ट्र, भारत जैन महामण्डल के श्री राकेश मेहता, श्री के. सी. जैन, नाकोड़ा ट्रस्टी श्री दिनेश जैन, उद्योगपति श्री अरविन्द भंडारी (अमेरिका), नगरसेवक श्री आकाश पुरोहित, jainjagat.com व jain.in के जगदीश पुरोहित, महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन श्री विरेन्द्र प्रकाश धोका (जालना), श्री महेंद्र मेहता, श्री मदन मुथालिया, श्री उत्तम जैन, श्री श्री लोकेश जैन, श्री हितेश कोठरी आदि मान्यवर उपस्थित थे।
महामहिम राज्यपाल से प्रवासी जैन प्रतिनिधिमंडलों ने की मुलाक़ात
previous post