विशेष संवाददाता
मुंबई 16 मार्च: राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार के घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने सरकार के दूसरे घटक शिवसेना के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सोमवार को मुलाकात की। यह चर्चा रही कि शिवसेना, गृहमंत्री अनिल देशमुख को हटाना चाहती है जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला चाहती है। यही सवाल जब संसदीय कार्यमंत्री और शिवसेना के सचिन परब से पूछा गया तो उन्होंने कहा जहाँ तक मुझे पता है वहां सिर्फ मुख्यमंत्री और शरद पवार यही दो लोग थे फिर यह बात कौन फैला रहा है। वहीं अनिल परब ने मंत्रिमंडल के फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है आप ( मीडिया ) के पास जानकारी है तो दीजिये। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा है कि सचिन वजे मामले में अनिल देशमुख ने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए उन्हें गृहमंत्री पद से हटाने का सवाल ही नहीं उठता। पाटिल ने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में कोई प्रस्ताव फ़िलहाल पार्टी के समक्ष नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक भी सोमवार को यशवंत राव प्रतिष्ठान में की। इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस का कहना है कि प्रति माह ऐसी बैठक होती रहती है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सोमवार को मुलाकात की। नाना पटोले ने मंत्रिमंडल में फेर बदल का संकेत दिया है। मंत्रिमंडल फेरबदल का निर्णय सोनिया गांधी, शरद पवार और मुख्यमंत्री लेंगें ऐसा उन्होंने कहा। तमाम अटकलों के बीच गृह राज्यमंत्री शंभूराज देसाई ने दावा किया है कि सचिन वजे मामले में सरकार को कोई दिक्कत नहीं है। सरकार मजबूत है।