Home मुंबई-अन्य कलवा अस्पताल में दवाओं की कमी को लेकर मनसे का आंदोलन, मनपा आयुक्त का किया घेराव

कलवा अस्पताल में दवाओं की कमी को लेकर मनसे का आंदोलन, मनपा आयुक्त का किया घेराव

by zadmin

 ठाणे-16 मार्च:ठाणे मनपा द्वारा संचालित कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में दवाओं कमी को लेकर मनसे की ठाणे इकाई ने सोमवार को मनपा आयुक्त कार्यालय के बाहर आंदोलन करते हुए घेराव किया. आखिरकार आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने मनसे के शिष्टमंडल को मंगलवार से कलवा अस्पताल में  सभी प्रकार की दवाओं का भण्डारण करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला जाकर शांत हुआ.     ठाणे महानगर पालिका स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में सिर्फ ठाणे मनपा की सिमा में रहने वाले नागरिक ही नहीं इलाज के लिए जाते बल्कि पुरे जिले के लोग आते है. लेकिन इस अस्पताल में मरीजों को उपचार करने के बाद बाहर से दवा मांगना पड़ता था. जिसकी जानकारी मनसे के जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव और शहर अध्यक्ष रविंद्र मोरे को मिली थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए दोनों के नेतृत्व में सोमवार को मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने मनपा मुख्यालय पहुँच कर आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा के कार्यालय के बाहर आंदोलन करने लगे. इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं ने जोरदार घोषणा बाजी भी किया. इसे ध्यान में रखते हुए आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने मनसे के एक शिष्टमंडल को बुलाकर कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में दवाओं की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया. 

You may also like

Leave a Comment