Home मुंबई-अन्य अंबानी के घर विस्फोटक रखने के मामले में शिवसेना घिरी,-मंत्रियों-पुलिस वालों पर गिरेगी गाज   

अंबानी के घर विस्फोटक रखने के मामले में शिवसेना घिरी,-मंत्रियों-पुलिस वालों पर गिरेगी गाज   

by zadmin

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने साफ कहा है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक लदी स्कार्पियो मिलने का मामला हो या मनसुख हिरेन की मौत का, सरकार किसी को बचाने की कोशिश नहीं करेगी। जो भी जिम्मेदार मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह बात दो घंटे चली महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से कही।मंगलवार को भी मुख्यमंत्री आवास पर महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई । इसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले शामिल हुए। यह बैठक करीब दो घंटे चली। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोरात ने अलग से मुलाकात की।महाआघाड़ी के नेताओं की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी होनी चाहिए। इसे बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

पवार ने कहा कि अंबानी के घर के निकट मिली विस्फोटक लदी स्कार्पियो मामले की जांच एनआइए कर रही है। जबकि मनसुख हिरेन की मौत का मामला मुंबई एटीएस के पास है। उनके अनुसार मनसुख मामले की गहराई से जांच की जाएगी। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति किसी राजनीतिक दल से जुड़ा पाया गया, तो उसकी भी जांच की जाएगी।

बता दें कि ऐसा कहकर अजीत पवार ने शिवसेना की ओर ही इशारा किया है। मनसुख हिरेन की मौत के मामले में शिवसेना के एक पूर्व सभासद धनंजय गावड़े का नाम भी सामने आ रहा है। जबकि एनआइए द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके एपीआई सचिन वझे भी शिवसेना से जुड़े रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment