Home Uncategorized ठाणे मनपा क्षेत्र में तीन दिनों में 4 हजार वरिष्ठ नागरिकों ने लिया कोरोना का टीका

ठाणे मनपा क्षेत्र में तीन दिनों में 4 हजार वरिष्ठ नागरिकों ने लिया कोरोना का टीका

by zadmin

आनद पांडेय 

ठाणे,6 मार्च:कोरोना के खिलाफ राज्य सरकार की जंग जारी है। दूसरे चरण के तहत 3 दिनों में कुल 4 हजार वरिष्ठ ठाणेकरों ने कोरोना टीकाकरण का लाभ लिया है,जिसमें 60 वर्ष से अधिक 3 हजार 599 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है जब कि 45 वर्ष से 60 वर्ष के 615 नागरिकों ने कोरोना का टीका लिया।बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार  60 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकोंसहित फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ कर्मचारियों के लिए कुल 25 कोरोना टीकाकरण केंद्र यहां  शुरू किया गया है जिसमें डॉक्टर, नर्स का समावेश है। महापौर नरेश म्हस्के ने हाजूरी स्वास्थय केंद्र, काजूवाड़ी, मेंटल हॉस्पिटल का दौरा किया साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आदेश भी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया है। अब तक मनपा द्वारा पहले चरण में 29 हजार 124 नागरिकों का कोरोना टीकाकरण किया गया वहीं दूसरे चरण में 6 हजार 670 कर्मचारियों का चरण भी पूर्ण कर लिया है।

You may also like

Leave a Comment