Home Uncategorized 13 राज्यों और 6 केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

13 राज्यों और 6 केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

by zadmin

देश के 13 राज्यों और 6 केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. जिन राज्यों में कोरोना वायरस से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है उनमें उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के नाम शामिल हैं. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, दादरा और नागर हवेली एवं दमन दीव केंद्रशासित राज्यों में कोरोना से किसी की मौत की खबर नहीं आई है.

कोरोना वायरस की वजह से मरे एक डॉक्टर के चारो ओर सुरक्षा ड्रेस के साथ खड़े लोग। (रॉयटर्स)

इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले में बढ़ोतरी हुई है और कोरोना वायरस के 86.37% नए मामले इन्ही छह राज्यों से हैं. केंद्र सरकार द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आए जो पिछले 30 दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,96,731 हो गई है. इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आए थे.

You may also like

Leave a Comment