Home Uncategorized महिला की मौत के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौर ने दिया इस्तीफा

महिला की मौत के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौर ने दिया इस्तीफा

by zadmin

महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौर ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। संजय राठौर का कहना है कि उन्होंने एक महिला की मौत पर “गंदी राजनीति” के बाद राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना त्यागपत्र सीएम उद्धव ठाकरे को दिया है। जिस तरह से विपक्ष चेतावनी दे रहा है कि वे विधानसभा सत्र को नहीं चलने देंगे, मैंने इससे खुद को दूर कर लिया है। मैं मामले में निष्पक्ष जांच चाहता हूं। गौरतलब है कि महिला की मौत के मामले में संजय राठौर से इस्तीफे की मांग की जा रही थी।  भाजपा ने शनिवार को कहा था कि पुणे में एक महिला की मौत के मामले में घिरे महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौर को पद से हटाए जाने की मांग से वह पीछे नहीं हटेगी।

महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौर ने दिया इस्तीफे। फाइल फोटो

पार्टी ने अपनी नेता चित्रा वाघ के पति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना भी की और बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। चित्रा वाघ राज्य भाजपा की उपाध्यक्ष हैं और राठौर के महिला की मौत से कथित लिंक के मुद्दे पर वह काफी मुखर रही हैं। भाजपा पहले ही चेतावनी दे चुकी है कि अगर मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तो वह एक मार्च से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा के बजट सत्र को सुचारू रूप से चलने नहीं देगी।

You may also like

Leave a Comment