नवीन कुमार
मुंबई, 27 फरवरी. कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के विचारों को पहुंचाएं. आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर काम पर लग जाएं. बूथ कमेटी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें ताकि सामने कितना भी ताकतवर उम्मीदवार हो तो भी कांग्रेस के उम्मीदवार की विजय निश्चित हो. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने ये बात कही.यवतमाल और चंद्रपुर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मुंबई में कांग्रेस के कार्यालय राजीव गांधी भवन में शुक्रवार को आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश कार्याध्यक्ष शिवाजीराव मोघे नसीम खान, कुणाल पाटील, माणिकराव ठाकरे, हुसैन दलवई, मोहन जोशी, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष संध्या सवालाखे, वसंत पुरके, राष्ट्रीय सचिव आशीष दुआ, वजाहत मिर्ज़ा, प्रतिभा धानोरकर, सचिन सावंत, डॉ. राजू वाघमारे, डॉ. संजय लाखे पाटील, देवानंद पवार आदि उपस्थित थे.कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए पटोले ने कहा कि राज्य में महा विकास आघाड़ी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं को चालू किया है. किसानों के हित में महात्मा फुले किसान कर्ज माफी योजना चालू है. असमय बारिश से नुकसान होने पर 10 हजार करोड़ रूपए की मदद दी गई. पिछली भाजपा सरकार की अपेक्षा ज्यादा मदद एक साल में दिया गया. आघाड़ी सरकार के किए काम और विविध योजनाओं की जानकारी गाव-गांव तक पहुंचाने का काम करें. कांग्रेस पार्टी समाज के हर वर्ग के लिए मदद करने और विकास के लिए कटिबद्ध है. कांग्रेस का विचार देशहित में है. देशभर में नरेंद्र मोदी की हवा खत्म हो रही है और कांग्रेस के लिए अनुकूल वातावरण है. नागपुर में 55 साल के भाजपा के किला को विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने अपनी ओर खींच लिया.पुणे की सीट कांग्रेस ने जीत ली.ग्राम पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस को राज्य में बेहतर नतीजे मिले हैं. कांग्रेस पर लोगों का विश्वास कायम है. इसी तरह से लोगों का विश्वास जीतते हुए अगर हमने काम किया तो आगामी निकाय चुनावों में जीत आसान हो जाएगी. ऐसा प्रदेश अध्यक्ष पटोले ने कहा.