महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. बुधवार को नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8,807 तक पहुंच गई. कोरोना के इस विस्फोटक रूप को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों के साथ इस पर गंभीर चर्चा की. इसी तरह मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य के सभी जिलाधिकारी भी पूरी तरह से हरकत में आ गए. राज्य के ज्यादातर जिलों में किसी ना किसी तरह के प्रतिबंध या कर्फ्यू या लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है.
महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 95 फीसदी था. उसमें भी गिरावट आ गई है. मंगलवार को नए कोरोना केस 6218 थे, सोमवार को 5210 नए केस सामने आए थे, लेकिन बुधवार को तो रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो गई. 8,807 नए केस के सामने आने से ना सिर्फ राज्य भर में बल्कि देश भर में इसकी चिंता और चर्चा है.
मुंबई में भी कोरोना केस हुआ डबल
मुंबई में भी स्थिति हाथ से निकलती हुई नजर आ रही है. बुधवार को 1167 नए केस सामने आए. दो दिनों से लगातार कोरोना के नए केस में कमी आ रही थी. इससे एक उम्मीद बंधी थी. मंगलवार को मुंबई में 643 केस सामने आए थे, लेकिन बुधवार को अचानक इससे 550 ज्यादा केस सामने आ गए.
पुणे से सटे चिंचवड इलाके में बुधवार को एक ही सोसाइटी से 11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे पूरे इलाके में खलबली मच गई है. प्रशासन हरकत में आ गया है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू है.