Home Uncategorized पालघर में 21 दिनों तक चिकन-अंडे की बिक्री बंद

पालघर में 21 दिनों तक चिकन-अंडे की बिक्री बंद

by zadmin

पालघर,25,फ़रवरी:महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. कई इलाकों में लॉकडाउन का ऐलान किया है. लेकिन इसी बीच बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. बर्ड फ्लू के कारण पालधर में बड़ी संख्या में मु्र्गे-मुर्गियों की मौत हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी जिले में चिकन की बिक्री पर अस्थाई रोक लगा दी है.

जानकारी के मुताबिक पालघर के 45 मुर्गे-मुर्गियों की मौत हुई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे. जिसमें सभी बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद प्रशासन भी एक्शन में आ गया है. जिले के सभी पोल्ट्री फॉर्म और चिकन शॉप को अगले 21 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं जिन इलाकों में बर्ड फ्लू के मामले मिले हैं, वहां पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावा लोगों को इससे बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं.

You may also like

Leave a Comment