Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य गुजरात के 6 नगर निगमों पर भाजपा की शानदार जीत

गुजरात के 6 नगर निगमों पर भाजपा की शानदार जीत

by zadmin

अहमदाबाद ,24 फ़रवरी:गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव नतीजों  में भारतीय जनता पार्टी ने सभी महानगर पालिकाओं में बहुमत प्राप्त कर लिया है. खबर लिखे जाने तक गुजरात नगर निगम की कुल 576 सीटों में से अब तक करीब 449 सीटें जीतकर भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. कांग्रेस ने 44 सीटें जीती हैं. सूरत में कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती है. वहीं सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टी बनकर उभरी है जहां उसने 17 सीटें जीती हैं. इन चुनावों में आप ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बसपा ने भी जामनगर की तीन सीटों पर जीत दर्ज की है.बता दें कि राज्य के छह नगर निगमों के  576 सीटों के लिये मतदान 21 फरवरी को हुआ था.ये चुनाव अहमदाबाद,राजकोट,सूरत,जामनगर, भावनगर , वड़ोदरा में हुए थे.  रविवार को हुए छह नगर निगमों के चुनाव में करीब 46.1 प्रतिशत मतदान हुआ था।
चुनावों में भाजपा की जीत को प्रधानमंत्री ‘अति विशेष’ करार दिया और कहा कि दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिए ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है. पीएम मोदी ने कहा कि नगर निगमों के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रदर्शित करते हैं. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘धन्यवाद गुजरात. राज्य भर में नगर निगम के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रदर्शित करते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात भाजपा की यह ऐतिहासिक जीत प्रदेश की जनता की प्रधानमंत्री की जन-कल्याणकारी और विकासोन्मुख नीतियों में अटूट विश्वास की जीत है. मैं प्रदेश की जनता को भाजपा में निरंतर विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देता हूं.’’

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘चाहे बिहार विधानसभा चुनाव हो या 11 राज्यों में संपन्न हुए उप-चुनाव या फिर असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान, लद्दाख, हैदराबाद और गुजरात में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव, देश के किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा एवं महिलाओं ने मोदी सरकार की नीतियों को भी अपना समर्थन दिया है.’’

You may also like

Leave a Comment