Home Uncategorized विदेशों में भी भारतीय वैक्सीन की मांग 92 देशों में मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए किया संपर्क

विदेशों में भी भारतीय वैक्सीन की मांग 92 देशों में मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए किया संपर्क

by zadmin

नई दिल्ली,22 जनवरी: भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अन्य देशों में भी इसकी मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थिति यह है कि दुनिया के 92 देशों ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए भारत से संपर्क किया है। इससे वैक्सीन हब के रूप में भारत की साख और मजबूत हुई है। पिछले शनिवार को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद भारत में निर्मित टीकों के नगण्य साइड इफेक्ट देखे गए हैं।
इसे देखते हुए दुनिया के कई देशों की दिलचस्पी इनमें बढ़ी है। डोमिनिकन रिपब्लिक के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पूरी विनम्रता के साथ मैं आपसे वैक्सीन भेजने का अनुरोध करता हूं, ताकि हम अपने लोगों को महामारी से सुरक्षित कर सकें।

इसके अलावा ब्राजील ने वैक्सीन लाने के लिए विशेष विमान भारत भेजा है। वहां के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीन भेजने का अनुरोध कर चुके हैं। इस बीच, बोलीविया की सरकार ने 50 लाख डोज कोरोना वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट के साथ करार किया है। भारत सरकार सद्भावना के तौर पर नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार समेत कई पड़ोसी देशों को वैक्सीन भेज भी रही है।

सुशांत सिंह के नाम पर सड़क का नामकरण
नईदिल्ली,22 जनवरी:दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज में एक सड़क का नाम जल्द ही दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाएगा। इलाके के नगर निकाय ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
आज सुशांत का 35वां जन्मदिन है। वह पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने घर में मृत मिले थे। उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिये अभिनेता को याद किया, जिनकी अचानक मौत होने का मामला काफी दिन चर्चा में रहा था।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एडीएमसी) में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने सितंबर 2020 में सड़क का नाम अभिनेता के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसडीएमसी सदन ने कल अपनी बैठक में इसे मंजूरी दे दी।

आज हुए चुनाव तो राजग को मिलेगी 321 सीटें
अकेले के दम पर सरकार बनाएगी भाजपा
76 फीसदी लोगों ने जताया कोरोना वैक्सीन पर भरोसा
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली,22 जनवरी:आज चुनाव हुए तो प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में एनडीए को 43 फीसदी शेयर वोट और 321 सीटें मिल सकती है। अकेली भाजपा 291 सीटें जीत सकती है। किसान आंदोलन के समय 3-से 13 जनवरी के बीच इंडिया टुडे की ओर से किए गए इस सर्वे में अधिकतर लोग कृषि कानूनों पर सरकार के साथ दिखते हैं तो वैक्सीन को लेकर सरकार के काम कामकाज से भी खुश हैं।
सर्वे के मुताबिक, आज चुनाव हुए तो 43 फीसदी लोग एनडीए के साथ हैं तो 27 फीसदी ने कहा कि वे यूपीए गठबंधन को वोट देते वहीं 30 फीसदी वोट अन्य के खातों में जाते दिख रहे हैं। इसे यदि सीटों में कनवर्ट किया जाए तो 321 सीटें एनडीए को मिल सकती हैं तो यूपीए के खाते में 93 सीटें जाती दिख रही हैं, जबकि 129 सीटें अन्य को मिलती।

इस सर्वे में 34 फीसदी लोगों ने कृषि कानूनों को किसानों के लिए मददगार बताया है। वहीं, 32 फीसदी लोगों का कहना है कि इससे उद्योगपतियों को फायदा होगा। वहीं, 25 फीसदी लोगों का कहना है कि दोनों को फायदा होगा। इसी मुद्दे पर जब लोगों से सवाल पूछा गया कि किसान आंदोलन कैसे रुकेगा? 55 फीसदी लोगों ने कहा कि कृषि कानूनों में सुधार हो, जबकि केवल 28 फीसदी इस पक्ष में है कि कृषि कानून वापस हों। 10 फीसदी लोगों का माना है कि सरकार कुछ ना करे। किसान आंदोलन पर सरकार के रुख को भी अधिकतर लोग ठीक मानते हैं। 16 फीसदी लोगों ने बहुत अच्छा और 39 फीसदी ने अच्छा बताया है, जबकि 25 फीसदी ने संतोजनक बताया है, केवल 16 फीसदी लोगों ने सरकार के रुख को खराब और बहुत खराब बताया है।
क्या लव जेहाद धर्म परिवर्तन की साजिश है? 54 फीसदी लोगों ने इसका जवाब हां में दिया, जबकि 36 फीसदी लोग इसका जवाब ना में देते हैं। वेब सीरीज तांडव को लेकर मचे बवाल के बीच लोगों से यह सवाल भी किया गया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को सेंसर किया जाए या नहीं? इसके जवाब में 49 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया जबकि 26 फीसदी चाहते हैं कि सेंसरशिप लागू ना की जाए।
सर्वे में वैक्सीन और कोरोना से इकॉनमी पर असर को लेकर भी सवाल किए गए और उनका मूड भांपने की कोशिश की गई है। क्या कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे? इस सवाल के जवाब में 76 फीसदी लोगों ने कहा है कि उन्हें वैक्सीन पर भरोसा है और टीका लगवाएंगे, जबकि 21 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया। 92 फीसदी लोग चाहते हैं कि वैक्सीन फ्री में मिले जबकि 07 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया।

जब लोगों से पूछा गया कि कोरोना पर प्रधानमंत्री का काम कैसा है तो 23 फीसदी लोगों ने इसे बहुत अच्छा बताया तो 50 फीसदी ने अच्छा बताया। 18 फीसदी औसत मानते हैं जबकि 08 फीसदी लोगों ने सरकार के काम को खराब बताया है।

कोरोना से अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में 66 फीसदी लोगों ने कहा कि उनकी आमदनी घटी है। 19 फीसदी ने कहा कि उनकी नौकरी छिन गई है, जबकि 12 फीसदी ने कहा कि कोई बदलाव नहीं आया है।

मीडिया समूह की ओर से बताया गया है कि इस सर्वे में कुल 12,232 लोगों ने हिस्सा लिया। 19 राज्यों के 97 लोकसभा क्षेत्रों और 194 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों से सवाल पूछे गए थे।

10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं
का कार्यक्रम घोषित
पथिक संवाददाता
मुंबई,22 जनवरी:शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरुवार, को 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस के मुताबिक, 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई तक आयोजित होगी। जबकि, 10वीं की परीक्षाएं 29 अप्रैल से 31 मई तक होंगी। आमतौर पर यह परीक्षाएं फरवरी- मार्च में आयोजित होती हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं अप्रैल-मई में आयोजित की जा रही हैं।

थ्योरी परीक्षा के अलावा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्‍जाम 01 से 22 अप्रैल के बीच और 10वीं के प्रैक्टिकल 09 से 28 अप्रैल के बीच आयोजित होंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि, ” 10वीं-12वीं की परीक्षा अप्रैल- मई के बीच आयोजित की जाएगी। जिसके बाद जुलाई- अगस्त के अंत तक 12वीं – 10वीं के परिणाम घोषित करने की कोशिश की जाएगी।”

संसद के बजट सत्र के मद्देनज़र सांसदों की बैठक
विशेष संवाददाता

मुंबई ,22 जनवरी: , संसद के बजट सत्र के मद्देनज़र महाराष्ट्र के लोकसभा और राज्य सभा सांसदों की बैठक गुरुवार को मलबार हिल स्थित सह्याद्रि गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कोरोना के मद्देनज़र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बैठक को दो बार में पूरा किया गया। इस सर्वपक्षीय सांसदों की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सांसदों से अपील की सभी सांसद पार्टीगत अंतर को भूल कर राज्य के प्रलंबित प्रश्नों के बारे में केंद्र सरकार को खानापूर्ति करें एवं सांसदों के जो प्रश्न राज्य सरकार के पास हैं उस बारे में विभाग निहाय बैठक ली जाये। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार के पास सांसदों के प्रलंबित विषयों पर रास्ता निकाला जायेगा। विभाग और विषय के अनुसार सांसदों की समितियां स्थापित करके विभिन्न मुद्दों की खानापूर्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को सांसदों से अपेक्षा है। राज्य की जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए उसे जनता के हित के प्रश्नों प्रधानता पर रखकर उसका निदान किया जाना चाहिए। दिल्ली के महाराष्ट्र सदन का कामकाज अधिक सुधरे इसके लिए सांसदों की एक समिति स्थापित की जानी चाहिए। जनता का हित देखते समय वह तात्कालिक न होते हुए दूरगामी परिणाम वाला होना चाहिए ऐसा दृष्टिकोण रखकर सभी काम करें। मुंबई आने पर सांसदों को रहने के लिए नए मनोरा आमदार निवास में फ़िलहाल दस रूम की व्यवस्था किये जाने के बारे में भी मुख्यमंत्री ने जानकारी दी। महाराष्ट्र – कर्नाटक सीमा विवाद के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में सरकार किसी भी पार्टी की हो तो भी उनकी भूमिका एक जैसी रहती है। हमें भी एकजुट रहकर सीमा विवाद को हल करने का प्रयत्न करना चाहिए। इसके लिए सर्वपक्षीय सांसदों के प्रतिनिधि मंडल को प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की अपील उन्होंने सांसदों से की।

महाराष्ट्र सदन में पत्रकारों के लिए अलग जगह हो – सांसद बापट
विशेष संवाददाता

मुंबई22 जनवरी: ,दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में आगामी दिनों में कई नयी चीजें देखने को मिल सकती है । संसद के बजट सत्र के मद्देनज़र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में होने वाली सर्वपक्षीय सांसदों की बैठक में शामिल होने आये पुणे के सांसद गिरीश बापट ने बैठक के बाद मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस बैठक में रेलवे प्रोजेक्ट , भू संपादन की कार्रवाई , नेशनल हाई वे , महाराष्ट्र – कर्नाटक विवाद सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के बारे में भी चर्चा हुई। महाराष्ट्र सदन लॉजिंग एंड बोर्डिंग हो गया है लोग आते हैं खाते हैं और चले जाते हैं। सांसद गिरीश बापट ने बताया कि अब महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र के बारे में जानकारी देने के बारे में एक लायब्रेरी भी बनायी जाये । महाराष्ट्र सदन बौद्धिक दृष्टि , वैचारिक दृष्टि से निहित होनी चाहिए इसके मद्देनज़र तीन सांसदों की एक कमेटी नियुक्त की जाये। महाराष्ट्र सदन में ही इनफार्मेशन सेंटर हो। पत्रकारों के लिए वहां अलग से बैठने एवं पत्रकार परिषद के लिए अलग से व्यवस्था हो। वहां एक अच्छा अधिकारी नियुक्त किया जाये यह मांग इस बैठक में की गयी। इस दौरान दिल्ली जाने वाले मुंबई के मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने भी उनसे अपने अनुभव सुनाये जिसमें नए महाराष्ट्र सदन में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी रूम न मिलने की शिकायत शामिल थी। यहाँ तक कहा गया कि नए महाराष्ट्र सदन में पत्रकारों को रूम देने के बारे में इंकार या टालमटोल किया जाता है और पुराने महाराष्ट्र सदन में भेज दिया जाता है। यहाँ कमरा पाये शख्स को शराब पीकर आये अनजान आगंतुक के साथ कमरा शेयर करने की नौबत भी झेलनी पड़ी।

निर्माणाधीन इमारत में लगी आग – सांसद गिरीश बापट
विशेष संवाददाता
मुंबई ,22 जनवरी:, पुणे के मंजरी स्थित सीरम इंस्टिट्यूट में बीसीजी प्लांट में जहां गुरुवार को आग लगी वहां टीबी का टीका बनाया जाता था। इस इमारत का निर्माण कार्य जारी था इस आशय की जानकारी पुणे के सांसद गिरीश बापट ने गुरुवार को मुंबई में दी। जिस समय वे पत्रकारों से मुंबई में बात कर रहे थे उस समय वहां बचाव कार्य में लगे दमकल कर्मियों को इस भीषण आग में पांच शव मिल चुके थे. इस घटना स्थल का उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दौरा किया। जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई से हालात का जायज़ा लिया।
एक अधिकारी के मुताबिक मांजरी स्थित सीरम कंपनी में बीसीजी प्लांट की इमारत की तीसरी मंजिल पर दोपहर पौने 3 बजे भीषण आग लगी । यह छह मंजिला इमारत थी। यह इमारत निर्माणाधीन है। इमारत का निर्माण कार्य जारी था . उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने घटना स्थल का दौरा किया और उन्होंने कहा कि कोविड प्रतिबंधक टीके और टीके के भण्डारण का आग लगने वाली इमारत से कोई संबंध नहीं है। कोविड लस पूरी तरह से सुरक्षित है। उपमुख्यमंत्री के मुताबिक आग लगने का कारण अस्पष्ट है और शुक्रवार को विशेषज्ञों की टीम द्वारा इसकी जाँच के बाद इसका कारण साफ़ हो सकेगा।

You may also like

Leave a Comment