पथिक संवाददाता
मुंबई,21 जनवरी: हलांकि मुंबई में कोरोना का प्रकोप घट गया है, लेकिन कल धारावी और दादर से कोरोना के रोगी मिले हैं.कल धारावी में 3 और दादर में 3 कोरोना के नए रोगी मिले. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी पिछले नौ महीनों से कोरोना के चपेट में थी। हालांकि, धारावी में कोरोना संक्रमण पिछले कुछ महीनों से कम हो रहा है। जहां हर दिन हजारों मरीज घर में पाए जाते थे, वहां संख्या में भारी कमी आई है। मनपा प्रशासन विभिन्न उपायों के कारण कोरोना को रोकने में सफल हो रहा है। धारावी में कल 3 रोगियों के मिलने से यहां रोगियों की कुल संख्या 3,900 हो गई है और वर्तमान में केवल 15 रोगी सक्रिय हैं और उनका इलाज चल रहा है। अब तक 3,573 लोग करोना से आगे निकल चुके हैं। आज धारावी के पास दादर में 3 मरीज मिले हैं। परिणामस्वरूप, दादर में रोगियों की कुल संख्या 4,898 तक पहुँच गई है और 4,632 रोगियों ने करोना को मात दी है। वर्तमान में, दादर में केवल 93 सक्रिय रोगी बचे हैं।
previous post