Home राष्ट्रआपदा ठाणे में 17 दिनों में 483 पक्षियों की मौत

ठाणे में 17 दिनों में 483 पक्षियों की मौत

by zadmin

पथिक संवाददाता
ठाणे,22 जनवरी: राज्य के विभिन्न शहरों में चार पक्षियों के बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए जाने के बाद ठाणे में मृत पक्षियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले 17 दिनों में, शहर के विभिन्न हिस्सों में 483 पक्षी मृत पाए गए हैं और मंगलवार को 53 पक्षियों को मृत पाया गया है। इसमें सर्वाधिक संख्या कौवे की है।
एक पखवाड़े पहले घोडबंदर के वाघबिल इलाके में पाए गए 15 बगुलों में से 3 बगुले बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए गए। घटना के बाद से शहर में मृत पक्षियों की संख्या में वृद्धि हुई है। 3 से 17 जनवरी के बीच शहर के विभिन्न हिस्सों में 483 पक्षी मृत पाए गए। इनमें 24 बगुले, 224 कौवे, 5 तोते, 83 कबूतर, 134 मुर्गी, 1 पानी की मुर्गी, 1 बत्तख, 4 कोयल और 1 गिद्ध शामिल हैं। मंगलवार को शहर में अब तक 53 पक्षी मृत पाए गए। जिसमें 28 कौवे, 22 कबूतर और 3 कोयलों का समावेश है.

You may also like

Leave a Comment